छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल दाऊपारा में महापुरुषों की जयंती मनायी गयी
मुंगेली // स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय दाऊपारा में महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा का पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ शाला प्राचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम को शाला के प्राचार्य डाॅ. आई पी. यादव ने संबोधित किया। इस अवसर पर दोनों महापुरूषों के गुणों का अनुसरण करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अवसर पर आकांक्षा पाण्डेय, आकांक्षा सोनवानी, सुमुखी सोनी, अंकित नायक एवं आकांक्षा यादव सहित अनेक प्रतिभागी विद्यार्थियों ने भी अंग्रेजी में दोनों महापुरूषों के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर व्याख्याता पारूल ओझा, रूही फातिमा, सविता देवांगन, ज्योति जायसवाल, दीपांजली सोनी, वंदिता गुप्ता, पुष्पांजली कोशले. शबनम बानों, संध्या कुजूर, शिक्षक अमित सोनी, प्रधान पाठिका अमृता पात्रे, राखी यादव, दुर्गेश्वरी सिंह, डुलेश गबेल, पोखराज साहू, ग्रंथपाल गजानंद कौशिक सहित शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सांत्वना दत्ता ने किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी स्टॉफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने स्वच्छता की शपथ ली।