मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से विकास खण्ड लोरमी के कृषि महाविद्यालय तथा कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेली के प्रशासनिक भवन एवं कृषक छात्रवास भवन का किया ई-शुभारंभ*

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय से विकास खण्ड लोरमी के कृषि महाविद्यालय तथा कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेली के प्रशासनिक भवन एवं कृषक छात्रवास भवन का किया ई-शुभारंभ*

मुंगेली 20 जनवरी 2021// मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर सहित 4 नये उद्यानिकी महाविद्यालयों साजा, अर्जुन्दा , जशपुर और कृषि महाविद्यालय लोरमी और नवीन कृषि विज्ञान केन्द्र कोण्डागांव का शुभारंभ किया। मुंगेली जिले से लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, कलेक्टर  श्पी.एस एल्मा, कृषि महाविद्यालय लोरमी के प्राचार्य डाॅ. ए. के साहू और कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. आर.एल शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ने आॅनलाईन से सीधे जूड़े, विकास खण्ड लोरमी के कृषि महाविद्यालय तथा कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेली के प्रशासनिक भवन एवं कृषक छात्रवास भवन का ई-शुभारंभ किया गया है।
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कृषि और जलसंसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चैबे, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, विधायक श्री अमितेश शुक्ला, श्री देवव्रत सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता, मुख्यमंत्री के सचिव  सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस. के.पाटिल और कुल सचिव  प्रभाकर सिंह उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 20 जनवरी को अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर सहित 05 उद्यानिकी महाविद्यालयों साजा, अर्जुन्दा, धमतरी, जशपुर, नवीन कृषि विज्ञान केन्द्र और लोरमी कृषि महाविद्यालय के ई- शुभारंभ किया। साथ ही प्रदेश के कृषि महाविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्रों और नवीन कृषि महाविद्यालयों में 109 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत के अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इनमें 46 करोड़ 67 लाख रूपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण और 63 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत के कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास शामिल हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जनदर्शन: कलेक्टर आमजनों की समस्याओं से हुए रूबरू, संवेदनशील मामलों का मौके पर हुआ निराकरण

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जनदर्शन: कलेक्टर आमजनों की समस्याओं से हुए रूबरू, संवेदनशील …