पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  सिंहदेव एक दिवसीय प्रवास पर पहॅुचे पथरिया वरिष्ठ नागरिक घनश्याम वर्मा के पिता एवं जिला पंचायत सदस्य  जागेश्वरी वर्मा के शोक-संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हे दी सांत्वना

छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  सिंहदेव एक दिवसीय प्रवास पर पहॅुचे पथरिया

वरिष्ठ नागरिक घनश्याम वर्मा के पिता एवं जिला पंचायत सदस्य  जागेश्वरी वर्मा के शोक-संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हे दी सांत्वना

मुंगेली 22 जनवरी 2021// पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  टीएस सिंहदेव हेलीकाप्टर से अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान आज जिले के विकास खण्ड मुख्यालय पथरिया पहुॅचे और यहां वरिष्ठ नागरिक घनश्याम वर्मा के पिता एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमति जागेश्वरी वर्मा की श्वसुर स्व.  प्रहलाद वर्मा के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक-संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हे सांत्वना प्रदान की। तत्पश्चात् वरिष्ठ नागरिक घनश्याम वर्मा एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमति जागेश्वरी वर्मा ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिंहदेव को प्रतीक चिन्ह और श्रीफल भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री शैलेश पांडेय,छत्तीसगढ़ राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, उपाध्यक्ष श्संजीत बनर्जी, पथरिया नगर पंचायत अध्यक्ष  ग्वालदास अनंत, श्रीमति सीमा वर्मा, कलेक्टर  पी.एस एल्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुजूर, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी  रोहित व्यास, पथरिया अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति अनुराधा अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति अम्बालिका साहू एवं श्री वशी उल्ला खाॅ, प्रतिष्ठित नागरिक      राकेश  पात्रे,  सागर सिंह बैस,  आत्मा सिंह क्षत्रीय,  स्वतंत्र तिवारी, सोनू चंद्राकर सहित श्री वर्मा और श्रीमति वर्मा के परिवार के सदस्यगण, ईस्ट मित्र, जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ नागरिक, पार्षदगण, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि, और बडी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जनदर्शन: कलेक्टर आमजनों की समस्याओं से हुए रूबरू, संवेदनशील मामलों का मौके पर हुआ निराकरण

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जनदर्शन: कलेक्टर आमजनों की समस्याओं से हुए रूबरू, संवेदनशील …