छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
तखतपुर । जनपद अध्यक्ष /सदस्य संघ के प्रदेश महामंत्री श्रीमति नूरीता प्रदीप कौशिक ने जनपद विकास निधि को बंद किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए राज्य शासन की आलोचना करते हुए कहा कि छ0 ग0 सरकार पंचायत प्रतिनिधियों की अधिकारों में कटौती करके जनप्रतिनिधियों को पंगू बना रही है। जनप्रतिनिधियों की धरना प्रदर्शन और मांग पर दो वर्ष पहले भाजपा सरकार ने प्रत्येक जनपद पंचायतों को 50 लाख रुपये जनपद विकास निधि के रूप में देना प्रारंभ किया। जिसे सरकार बनते ही कांग्रेस सरकार ने बंद करके जनपद सदस्यों को नाराज कर दिया है। जिसका खामियाजा आने वाले पंचायत चुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है। जनपद अध्यक्ष/सदस्य संघ के प्रदेश महामंत्री श्रीमती नूरीता प्रदीप कौशिक,संघ के जिलाध्यक्ष और कोटा जनपद अध्यक्ष लखन पैकरा,जिलामहामंत्री मस्तूरी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चांदनी भारद्वाज ने जनपद निधि बंद मिये जाने पर आक्रोश ब्यक्त करते हुवे शीघ्र प्रारंभ नही किये जाने के स्थिति में प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है,