छःग ब्यूरो चीफ पी बेनेट 7389105897
स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव जी व सुरेंदर पाल सिंह भाटिया जी को दी गई श्रद्धाजंलि
तख़तपुर:-भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तखतपुर में शोकसभा आयोजित कर स्व युद्धवीर सिंह जी व सुरिंदर पाल जी को श्रद्धांजलि दी गई,, शोकसभा में मण्डल अध्यक्ष श्री त्रेतानाथ जी ने उनको याद करते हुए कहा की स्व युद्धवीर जूदेव जी का जाना केवल पार्टी के लिए ही नहीं अपितु सनातन धर्म के लिए भी यह अपूर्णीय क्षति है, उसी प्रकार स्व भाटिया जी भाजपा के उभरते हुए सितारे थे जो अकस्मात सबको छोड़कर चले गए.. जीवनलाल पाण्डेय जी ने उनके पुराने अनुभवों को साझा किया और कहा की आज हम सभी एक मन से भगवान से केवल यही प्रार्थना कर सकते हैं की शोक संतृप्त परिवार को दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें,, काल के पहिये के आगे किसका चला है, शोकसभा में श्री त्रेतानाथ पाण्डेय, जीवनलाल पाण्डेय, प्रकाश पाटले, ईश्वर देवांगन, राजा ठाकुर, राजेश सोनी, माधो देवांगन, लव पाण्डेय, विश्नाथ यादव, बलदेव दिवाकर, अशोक गुप्ता, सुरेश शर्मा, तिलक देवांगन, प्रदीप गुप्ता, महेश पाण्डेय, प्रतिभा काशी देवांगन, ललिता यादव, मंच संचालन विश्वनाथ यादव ने किया.