स्काउट गाइड जीवन में प्रगति के लिए महत्वपूर्ण – कलेक्टर-राहुल देव

ब्यूरो रिपोर्ट

स्काउट गाइड जीवन में प्रगति के लिए महत्वपूर्ण – कलेक्टर-राहुल देव

 ग्रैंड कैम्प फायर के समापन समारोह में कलेक्टर हुए शामिल 

मुंगेली-कलेक्टर राहुल देव शुक्रवार को लोरमी के कबीर भवन में आयोजित ग्रैंड कैम्प फायर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर ने स्काउट गाइड के युवाओं से अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा किया और स्काउट गाइड को जीवन में प्रगति के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड देश की सकारात्मक युवा ऊर्जा है। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई व शुभकामनाएं भी दी।

            कलेक्टर ने जिले में स्काउटिंग को सभी स्कूल में संचालित करने का अस्वाशन दिया और धरमपुरा ट्रेनिग सेंटर में आवश्यकता के अनुसार सभी सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही।  भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ मुंगेली के द्वारा लोरमी के कबीर भवन में 10 सितंबर से 16 सितंबर तक प्रशिक्षण शिविर  बेसिक कब मास्टर , फ्लॉक लीडर, स्काउट मास्टर,गाइड केप्टिन,रोवर लीडर , रेंजर लीडर का आयोजन किया गया। इसमें 120 शिक्षक उपस्थित हुए। इस अवसर पर  गाइड शिविर संचालक श्रीमती सीमा साहू,  शिविर संचालक श्रीमती सरस्वती गिरिया, स्काउट शिविर संचालक अमित गुप्ता, रोवर शिविर संचालक फनेद्र लोधी , कब शिविर संचालक श्री आनंद राम बघेल, सहायक देवब्रत मिश्रा,जिला संगठन आयुक्त मोरजध्वज सप्रे, सुश्री रोहिणी ठाकुर,  सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कलेक्टर ने विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण धान को बेमौसम बारिश से बचाने व सुरक्षित रखने के दिए निर्देश

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट कलेक्टर ने विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण …