छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
हिंदी सिनेमा में अपने लाजवाब कॉमेडी और बेहतरीन संवाद लेखन के लिए पहचाने जाने वाले में अभिनेता कादर खान अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं .उनके जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर है .हर कोई अपनी संवेदना प्रकट कर रहा है. इस बीच कादर खान के साथ दर्जनों फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज अभिनेता गोविंदा का भी बयान सामने आया है गम के इस लम्हे में उन्होंने एक ऑडियो संदेश जारी कर इस दुखद खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की .
कादर खान ने अमिताभ बच्चन की करीब 22 फिल्मों में डायलॉग लिखे थे जिनमें अमर अकबर एंथोनी शराबी लावारिस सत्य पर सत्ता और अग्निपथ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है इन सभी फिल्मों के डायलॉग आज भी काफी पॉपुलर है अमर अकबर एंथोनी का फेमस डायलॉग बड़े-बड़े पेपर में अपुन का छोटा-छोटा फोटो छपता है भी कादर खान नहीं लिखा था कादर खान आखरी बार साल 2017 में फिल्म मस्ती नहीं मस्ती में नजर आए थे इससे पहले वह अर्जुन कपूर और मनोज बाजपाई की फिल्म तेवर 2015 में भी नजर आए थे
ISB24NEWS Online News Portal

