*18 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ*

(छ. ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट )

18 वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत स्टेडियम बी आर साव हायर सेकेंडरी स्कूल मुंगेली में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर श्री आर एस चौहान ने किया। विशिष्ठअतिथि के रूप में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.चंद्रशेखर सिंह एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद मुंगेली राजेश गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे । .इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती माथुर ने कहा कि खेल से बच्चों में अनुशासन आता है और खिलाड़ी भावना के साथ खेलकूद का आयोजन निश्चित रूप से बच्चों को एक अच्छे संस्कार का बोध कराता है ।

उन्होंने सभी बच्चों को खेलकूद में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर संयुक्त संचालक शिक्षा आर एस चौहान ने कहा कि खेलकूद से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है और बच्चों का मनोबल बहुत ऊंचा होता है। उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजकों साधुवाद दिया। इसके पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ सभी अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा एडीपीओ अजय नाथ, जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्री खलील खान बी ई ओ मुंगेली डी एल डहरिया बीईओ पथरिया पीएस बेदी प्राचार्य एस डी बंजारे श्रीमती शीला तिवारी एबीईओ श्रीमती विमित्रा धृतलहरे , यतेंद्र भास्कर, श्रीमती सुनीता ध्रुव एवं प्रदीप दिवाकर सहित सभी खेल जोन के प्रमुख प्रबंधकों ने किया ।स्वागत प्रतिवेदन पठन जिला शिक्षा अधिकारी एवं संगठन सचिव एन के चंद्रा ने किया। इसके पश्चात छत्तीसगढ़ के 12 प्रमुख खेल जोन बस्तर, बिलासपुर ,दुर्ग, जांजगीर, जशपुर कबीरधाम कांकेर कोंडागांव, कोरिया, राजनांदगांव ,रायपुर एवं सरगुजा के प्रतिभागी बालक- बालिका खिलाड़ियों का शानदार मार्चपास्ट किया गया।जिसमें घोष बैंड दल का नेतृत्व रेम्बो हायर सेकेंडरी स्कूल मुंगेली के विद्यार्थियों ने किया।

‘मास्टर आफ सेरिमनी ‘ राम भजन देवांगन ने मार्चपास्ट का नेतृत्व किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदया द्वारा ध्वजारोहण कर राज्य शालेय क्रीड़ा स्पर्धा का विधिवत घोषणा कर शुभारंभ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय चातरखार एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही की बालिकाओं ने प्रस्तुत किया। आभार प्रदर्शन एडीपीओ अजय नाथ ने किया । कार्यक्रम का संचालन अशोक सोनी ने किया Iआज प्रथम दिवस राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा में बालक वर्ग के बेसबॉल प्रतियोगिता में बिलासपुर ने सरगुजा ,रायपुर ने जांजगीर एवं कबीरधाम ने दुर्ग को हराकर सफलता प्राप्त की । आज सभी खिलाड़ियों के वेट मेजरिंग का कार्य भी किया गया।

 

 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ उत्पात मचाने वाले आदतन बदमाश  को जरहागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ उत्पात मचाने वाले आदतन …