पथरिया। नगर में अवैध भवनों का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है।

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

पथरिया। नगर में अवैध भवनों का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है।

पथरिया:-हाई कोर्ट के स्टे के बाद भी किया जा रहे हैं निर्माण कार्य नगर पंचायत के नोटिस के बाद भी किया जा रहा है अवध कांप्लेक्स का निर्माण
वार्ड नंबर 7 के निर्दलीय पार्षद मनोज पांडे के द्वारा सरकारी जमीन रेस्ट हाउस के सामने अवैध कांप्लेक्स बनाया जा रहा है। जिसकी शिकायत पर नगर पंचायत के द्वारा नोटिस जारी कर सात दिवस मे जवाब मागा गया। कितु करीब चार माह से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी नगर नगर पंचायत की नोटिस का जवाब देना भी अतिक्रमणकारी उचित नहीं समझा। इधर नोटिस का जवाब तो दूर नोटिस के बाद भी निर्माण कार्य किया जा रहा था यह पार्षद के द्वारा पथरिया निकाय में लगभग 20 जगह बेजा कब्जा करके दुकान बनाया गया है ।और बहुतो को बेचा है और कुछ को किराए पर दिया है । इस तरह के एक नहीं बल्कि कई अवैध निर्माण किया गया है। मनोज पांडेय के ही द्वारा रेस्ट हाउस के सामने सरकारी जमीन खसरा नंबर 625/1पर बेजा कब्जा करके सात दुकान का काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है ।जबकि नगर पंचायत से 1171/2 का पट्टा प्रस्तुत कर निर्माण कार्य की अनुमति मांगी गई थी जिसके अवैध निर्माण के खिलाफ नगर पंचायत के द्वारा कुछ समय पहले निर्माण बन्द कराने के लिए नोटिस दिया गया था उसके बाद भी अवैध कब्जा धारी के द्वारा फिर अवैध निर्माण चालू कर दिया गया था जिसके बाद निकाय के द्वारा नोटिस दिया गया था तो मनोज पांडेय ने अवैध निर्माण नही करने का शपथ दिया था उसके बाद भी मनोज पांडेय के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था । आज शाम लगभग 4 बजे तहसीलदार पथरिया के आदेश से निर्माण सामग्री को नगर पंचायत राजस्व पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में वार्ड नंबर 7 के रेस्ट हाउस के सामने बनाए जा रहे अवैध कांप्लेक्स के पास जाकर वहां मौजूद सेंट्रिंग सामाग्री प्लेट,बल्ली को दो ट्रेक्टर जब्ती बनाया गया है ।अचानक मौसम खराब होने के कारण पानी आंधी तूफान आने के कारण बाकी बहुत सारा सामग्री जो सेंट्रिंग के रूप में लगाया गया है उसे दूसरे दिन जप्ती किया जाएगा

—————————-
*सीएमओ रमेश पांडे* तहसीलदार के आदेश से निर्माण सामग्री जब्त किया गया
——————————-
व्यास नारायण द्विवेदी
वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता
उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत पथरिया।
किसी भी भूमाफियाओं के खिलाफ ऐसे ही कार्यवाही होना चाहिए अवैध बेजा कब्जा धरियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए ।
————————–
हरि ओम द्विवेदी
तहसीलदार पथरिया
मनोज पांडेय के द्वारा कोर्ट का स्थगन आदेश का अवहेलना किया गया था जिसके बाद भी नोटिस दिया गया था उसका भी अवहेलना किया गया था ।उसके बाद जप्ती की कार्यवाही किया गया है ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ उत्पात मचाने वाले आदतन बदमाश  को जरहागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ उत्पात मचाने वाले आदतन …