कलेक्टर श्री एल्मा को भेंट किया स्थानीय व्यवसायी ने पी.पी.ई. किट्स।

छग ब्यूरो पी बेनेट पी (7389105897)

कलेक्टर श्री एल्मा को भेंट किया स्थानीय व्यवसायी ने पी.पी.ई. किट्स

मुंगेली 09 जुलाई 2020// कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा को आज उनके चेम्बर कार्यालय मे कोरोना मरीजो के ईलाज मे लगे डाॅक्टर, नर्स, कंपाउंडर और मेडिकल स्टाॅफ को वायरस संक्रमण से बचाव के लिए एक स्थानीय व्यवसायी ने 24 पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स (पी.पी.ई.) किट्स भेंट किया। पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स (पी.पी.ई.) किट्स स्थानीय व्यवसायी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅक्टर महादेव तेंदवे और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅक्टर आर के भूआर्य के समक्ष प्रदान किया। कलेक्टर श्री एल्मा ने जिला चिकित्सालय के डाॅक्टर, नर्स, कंपाउंडर और मेडिकल स्टाॅप के लिए स्थानीय व्यवसायी द्वारा पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स (पी.पी.ई.) किट्स प्रदान करने पर उन्हे अपनी बधाई दी। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि पी.पी.ई. किट्स यानी पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स- नाम से स्पष्ट है कि ऐसे सामान जिससे संक्रमण से स्वंय को बचाने मे मदद मिलती है। जिसका उपयोग डाॅक्टर और मेडिकल स्टाफ सिर से पाॅव तक संक्रमण से बचाव के लिए करते है। स्थानीय व्यवसायी द्वारा जिला चिकित्सालय मे कार्यरत् डाॅक्टर और मेडिकल स्टाफ के लिए पी.पी.ई. किट्स यानी पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स प्रदान करने पर डाॅक्टर और मेडिकल स्टाॅफ को काफी सुविधा होगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ उत्पात मचाने वाले आदतन बदमाश  को जरहागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ उत्पात मचाने वाले आदतन …